One of the great poems written by Dr. Chandrakant Bharadwaj .. "Chandan hai is desh ki matti " चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है || ध्रु ||
हर शरीर मंदिर सा पावन हर मानव उपकारी है जहॉं सिंह बन गये खिलौने गाय जहॉं मॉं प्यारी है जहॉं सवेरा शंख बजाता लोरी गाती शाम है || 1 ||
जहॉं कर्म से भाग्य बदलता श्रम निष्ठा कल्याणी है त्याग और तप की गाथाऍं गाती कवि की वाणी है ज्ञान जहॉं का गंगाजल सा निर्मल है अविराम है || 2 ||
जिस के सैनिक समरभूमि मे गाया करते गीता है जहॉं खेत मे हल के नीचे खेला करती सीता है जीवन का आदर्श जहॉं पर परमेश्वर का धाम है || 3 ||
आपको शायद भ्रम हो गया है इस गीत के बारे में। चन्दन है इस देश की माटी गीत स्व. डा. हरगोविंद सिंह जी ( पूर्व विभागाध्यक्ष हिन्दी, ब्रह्मानन्द महाविद्यालय राठ ) द्वारा रचित है ।
One of the great poems written by Dr. Chandrakant Bharadwaj .. "Chandan hai is desh ki matti "
ReplyDeleteचंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है
हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है || ध्रु ||
हर शरीर मंदिर सा पावन हर मानव उपकारी है
जहॉं सिंह बन गये खिलौने गाय जहॉं मॉं प्यारी है
जहॉं सवेरा शंख बजाता लोरी गाती शाम है || 1 ||
जहॉं कर्म से भाग्य बदलता श्रम निष्ठा कल्याणी है
त्याग और तप की गाथाऍं गाती कवि की वाणी है
ज्ञान जहॉं का गंगाजल सा निर्मल है अविराम है || 2 ||
जिस के सैनिक समरभूमि मे गाया करते गीता है
जहॉं खेत मे हल के नीचे खेला करती सीता है
जीवन का आदर्श जहॉं पर परमेश्वर का धाम है || 3 ||
फुलवारी
ReplyDeleteमाँ के आँचल सी फुलवारी
ये हरियाली प्यारी प्यारी
पवन सुहानी गीत बहरीन है
जय जय भारत माता हमारी
हम हैं छोटे छोटे बाल
तन छोटा
मगर दिल विशाल
जय जय भारत माता हमारी
आपको शायद भ्रम हो गया है इस गीत के बारे में। चन्दन है इस देश की माटी गीत स्व. डा. हरगोविंद सिंह जी ( पूर्व विभागाध्यक्ष हिन्दी, ब्रह्मानन्द महाविद्यालय राठ ) द्वारा रचित है ।
ReplyDelete